राजद से ओवैसी की पार्टी को दिया झटका, चार विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल
पटना: राजद से औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका दिया है। एआईएमआईएम के चार विधायक बुधवार को राजद का दामन थाम लिया। इससे पहले चारों विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। बताते चलें कि पिछले दिनों जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने तमाम विपक्षी पार्टियों को एक साथ एक मंच पर भुलाकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी. लेकिन, उसमें सबसे चौंकाने वाली तस्वीर थी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान का आरजेडी कार्यालय में हुए बैठक में शामिल होना. यह पहला मौका था जब ओवैसी की पार्टी के विधायक आरजेडी के साथ एक मंच पर एक मुद्दे पर साथ दिखे थे.

