झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव के नेतृत्व में राजद के प्रतिनिधिमंडल ने बांका एसपी से की मुलाकात
बांका: झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक कमिटी बांका के पुलिस कप्तान से मिले ।पुलिस कप्तान से मिल कर निकलने के बाद झारखंड के श्रम संसाधन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि चाहे झारखंड हो या बिहार मैं जनता के दुःख दर्द में खड़ा रहूंगा ।मामले पर विस्तार से चर्चा करते हुए माननीय मंत्री संजय प्रसाद ने बताया कि बांका जिले के सुइया बाजार में दो लोगों की मौत पुलिस वाहन से कुचल कर हुई थी ।मौत पर मृतक के परिजनों की किसी बात की सुनवाई पदाधिकारी नहीं ले रहे थे ।इस बात का संज्ञान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लिया और उन्होंने एक कमिटी गठित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की अपील की ।त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय यादव ने अपने कमिटी के सदस्यों के साथ पुलिस कप्तान बांका से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय दिलाने की माँग की साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग भी उठाई ।कमिटी में धोरेया के विधायक भूदेव चौधरी,बांका के पूर्व विधायक डॉ जावेद इक़बाल अंसारी,जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर,खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ,मो ज़मीरुद्दीन जुम्मन,प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव शामिल रहे ।

