झारखंड हाईकोर्ट से ऋष्टि किन्नर को मिली जमानत
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने ऋष्टि किन्नर को जमनत दे दी है। मंगलवार को जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में ऋष्टि किन्नर की बेल पर सुनवाई हुई. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 20-20 हज़ार के दो निजी मुचलकों पर ऋष्टि किन्नर को ज़मानत की सुविधा प्रदान की। बताते चलें कि सिड़गोड़ा थाना क्षेत्र के क्रॉस रोड नंबर- चार के एक क्वार्टर में देसी कट्टे के साथ ऋष्टि किन्नर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

