मुरहू प्रखंड सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक,विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
खूंटी : मुरहु प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की प्रतिमाह होने वाली बैठक प्रखंड के प्रमुख एलिस ओड़िया की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अगुवाई उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया। बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई । सभी विभाग के कार्यों की जानकारी उप प्रमुख ने ली और पंचायत समिति के सदस्यों सहित सांसद प्रतिनिधि श्री धर्मदास काण्डीर के साथ सभी विभाग की समीक्षा की गई विशेष तौर पर नाल जल मिशन पेयजल के ययोजना से सभी पंचायत समिति सदस्य काफी बिखरे हुए दिखे ।
उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड में जितने भी नल जल मिशन के तहत योजनाएं चल रही हैं उनमें जितनी पूर्ण हुई है उसकी आप जांच करवाएंगे। इसके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा प्रखंड में सांसद मद से और विभाग से लगभग 160 चापाकल का बोरिंग हुआ है. प्रत्येक पंचायत का लिस्ट आप उपलब्ध कराएंगे। आज की बैठक में विशेष आमंत्रित जिलां के पंचायती राज पदाधिकारी शिशिर सिंह उपस्थित थे. साथ में डीपीएम भी जिला से इस बार पंचायत की बैठक में उपस्थित हुए।
अंचल अधिकारी ने कृषि विभाग को इस बात से पुनः जागृत किया कि किसानों की लैंड सेटिंग आज भी पेंडिंग है मात्र 2000 किसानों का लैंड सीडिंग किया गया है शेष लगभग 7000 किसान का लैंड सीडिंग विभाग के द्वारा नहीं ध्यान दिया जा रहा है इस पर कृषि विभाग के पदाधिकारी को डीपीआरओ ने लगाई फटकार कहा योजना को सही ढंग से चलाएंगे।
डीपीआरओ ने आंगनवाड़ी के पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा किया कहा आपके कार्य से संतुष्टि नही है काम करने में मन नहीं कर सकते हैं तो पत्र लिखकर आप जिला को दे दे क्योंकि बाल विकास पदाधिकारी ने मुरहू प्रखंड में मात्र 21 कुपोषित बच्चों का लिस्ट बताया तो डीपीआरओ बिखर पड़े साथ में स्वास्थ्य प्रभारी श्री डॉ आशुतोष तिग्गा ने भी इस पर आपत्ति जताई की आंकड़ा के अनुसार 200 बच्चों से अधिक होनी चाहिए। बावजूद आप मात्र 21 बच्चों का लिस्ट कैसे दे रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया विभागों की समीक्षा हम बैठक में करते हैं. लेकिन कई विभाग ऐसे होते हैं जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं. बैठक से से कई बार लोग अनुपस्थित हो जा रहे हैं इस पर डीपीआरओ ने कहा ऐसे अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारी पर करवाई करे और आप लिखकर जिला में भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उनके कार्यहीनता की टिप्पणी आप लिखेंगे। प्रखण्डकर्मी के कार्यो को सही से करने के लिए प्रखण्ड प्रमुख ने कहा.

