पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक

खूंटी: डीआरडीए स्थित सभागार में शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी खूंटी, शिशिर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा की गई। इनमें मुख्य रूप से GPDP / GPFT ट्रेनिंग के तहत TMP पोर्टल में एंट्री की प्रगति, 15वें वित्त आयोग के तहत व्यय को एक सप्ताह में 50% तक बढ़ाने, पंचायत ज्ञान केंद्र का अधिष्ठापन, जनप्रतिनिधियों के मानदेय से संबंधित विषय, सभी पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन का अधिष्ठान एवं संचालन सुनिश्चित करने, पंचायत सुदृढ़ीकरण और 15वें वित्त आयोग की उपयोगिता प्रमाण पत्र की स्थिति, पंचायत भवन की स्थिति और भारत नेट रिचार्ज की समीक्षा, CSC VLE और प्रज्ञा केंद्र से संबंधित प्रगति की जानकारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की ग्रेडिंग सिस्टम रिपोर्ट, पंचायत स्वयंसेवकों के कार्यों की समीक्षा, डिजिटल सिग्नेचर से संबंधित मुद्दों का समाधान, BPRO, JE, कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्यों के विषय पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। पंचायत स्तर पर डिजिटल साधनों और संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
इस बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कनिष्ठ अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *