आयुक्त की अध्यक्षता में हुई विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक
खूंटी: लोकसभा आम चुनाव के निमित आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डीआईजी अनूप कुमार बिरथरे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में लोकसभा आम चुनाव-2024 के कार्यों के सफल निष्पादन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा निष्पादित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आयुक्त को पीपीटी के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु की गई एवं की जानेवाली वाली तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने मतदान केंद्रों की संख्या, मतदाताओं की संख्या, मतदाता प्रोफाइल, एडएसडी मतदाता, मतदान केंदों पर उपलब्ध न्यनूतम आवश्यक सुविधाएं, पीडब्ल्यूडी एवं सीनियर मतदाताओं के लिए सुविधाएं, मतदाता सूची की समीक्षा, मैन पावर मैनेजमेंट, वाहन की व्यवस्था सहित अन्य विषयों से बिंदुवार आयुक्त को अवगत कराया।
मौके पर एसपी, खूंटी ने डीआईजी को पीपीटी के माध्यम से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु कृत कार्रवाई एवं भविष्य में की जानेवाली पुलिस बल की व्यवस्था एवं तैनाती की विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व आयुक्त ने खूंटी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बुथों एवं बिरसा काॅलेज खूंटी में बनाये जाने वाले मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर संबंधित अधिकारी को उचित निर्देश दिया।