राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल के उपयोग करने के तरीके की जानकारी दी गई
खूंटी: आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के निमित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए समाहरणालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनाव से संबंधित विविध प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान सुविधा पोर्टल के उपयोग करना तरीका एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग कर किस तरह नामांकंन प्रपत्र, शपथ पत्र को उपलोड किया जा सकता है, की विस्तार से जानकारी दी गई। चुनाव के दौरान विभिन्न तरह के अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा पोर्टल की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें से चुनाव कार्यों के लिए सुविधा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करना की अपील की गई।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ईवीएम के कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

