धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आती है सुख-समृद्धि व खुशहाली : चंद्रप्रकाश चौधरी
रजरप्पा- :लारी बुधबाजार स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता अमृतलाल मुंडा, जिला कोषाध्यक्ष किशुनराम मुंडा शामिल हुए। सांसद ने श्रद्धालुओं के सर पर कलश रखकर यात्रा का शुभारंभ किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सभी को यज्ञ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। साथ ही पूरे क्षेत्र में पवित्रता के साथ वातावरण शुद्ध होता है। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। कलश यात्रा में 501 महिलाएं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर दामोदर नदी पहुंची। जहां दरभंगा से आए आचार्य अशोक दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाकर कलश में जल भरवाया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु कलश में जल लेकर मुख्य पथ होते हुए गांव के गली-मोहल्ले का भ्रमण करते हुए बाजे-गाजे के साथ मंदिर पहुंचे, जहां सभी कलशों की स्थापना की गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम, राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की के नारों से गुंजायमान होकर भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर समिति के रूपू प्रसाद, किशोर महतो, रोहित महतो, होरिल प्रसाद, गणेश साव, जितेंद्र सोनी, सुरेंद्र महतो, ममता देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, सुमंती देवी सहित कई श्रद्धालु शामिल थे। इधर, दामोदर नदी के दूसरे छोर बड़कीपुन्नू में भी श्रीश्री रूद्र महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान आयोजित कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा व किशुनराम मुंडा शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर दामोदर नदी तट पहुंची और जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश की स्थापना की गई। इस अवसर पर संतोष साव, हेमंत साव, विक्रम साव, अशोक ठाकुर, गौरीशंकर ठाकुर, पंचदेव महतो, नरेश महतो, रवि केंवट, भगवान दास महतो सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी।