कोविड में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए किया गया रिहर्सल
खूंटी: कोविड प्रबंधन के मद्येनजर एमसीएच सदर अस्पताल में मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। इस दौरान आपातकालीन परिस्थिति से कैसे निपटा जा सकता है, संबंधित रिहर्सल किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन अजीत खलखो ने कहा कि कोविड़ प्रबंधन के लिए रिहर्सल किया जा रहा है ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त सुविधाएं एवं दवाएं मौजूद हैं। अतः कोविड 19 से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्राप्त दिशा निर्देशों को पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने ने लोगों से कोविड का टीका समय पर एवं सभी डोज लेने का अपील की।
मौके पर एसीएमओ डॉ रजनी नीलम, डॉक्टर पिंटू, डॉक्टर विश्व मोहन प्रसाद डीपीसी उदयन शमार्, आईडीएसपी प्रबंधक फुल गेम्स भेंगरा, विंध्याचल मिश्रा, अंतरा झा, निशांत झा, पारा चिकित्सक कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।