भोजपुर में बालिका विद्यालय में पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन
भोजपुर(आरा) जिले के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवादा आरा के परिसर में सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा निर्मित संसाधन व पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार,अनुपमा कुमारी वअविनाश मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव नीलेश्वर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉक्टर अरुण ने कहा कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत संसाधन व पुनर्वास केंद्र का स्कूल के परिसर में निर्माण बहुत ही सराहनीय कार्य है।इस केंद्र की स्थापना से अल्प विकसित बच्चों को विकसित करने में यह पुनर्वास केंद्र मिल का पत्थर साबित होगा। वही ये बच्चे आगे चलकर समाज में भी अपना योगदान दे सकेंगे।प्रधानाध्यापक अनुपमा कुमारी व नीलेश्वर उपाध्याय ने भी बैंक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस पुनर्वास केंद्र के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के अल्पविकसित बच्चो के पुनर्वासन में काफी सहूलियत होगी।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में उज्जीवन बैंक आरा के मैनेजर विनीत कुमार,एरिया मैनेजर मनीष कुमार, सी आर एम अभय कुमार ,विद्यालय परिवार के शोभा गुप्ता ,विना कुमारी ,अनिता सिन्हा,सुधीर कुमार , रामप्रकाश सिंह ,आशुतोष कुमार उपस्थित थे।

