आंदोलन की मजबूती को लेकर शिक्षकों ने किया संकल्प सभा का आयोजन

हाजीपुर(वैशाली)महा संघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र राय के नेतृत्व में महुआ के पावन धरती से राज्य कर्मी का दर्जा के लिए क्रांतिकारी मजदूर आंदोलन के महानायक कॉमरेड योगेश्वर गोप को साक्षी मानते हुए संयुक्त आंदोलन निर्माण करने का संकल्प लिया और साथ ही आंदोलन में घायल शिक्षक मिथलेश कुमार के सामने लाल सलाम कामरेड राजेन्द्र राय ने अपना अनशन तोड़ा।सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया गया।वॉर्ड में डोर टू डोर जाकर सरकार के इस काले फरमान को जनता के बीच रखा गया।यह अध्यापक नियमावली शिक्षक छात्र और शिक्षा हित में सही नहीं है।इस संकल्प सभा में महुआ प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।जिसमे कामरेड राजेन्द्र राय ने कहा की सभी प्रखंडो मे जाकर सभी शिक्षकों को एकजूट करने के लिए संकल्प करवाएंगे।आन्दोलन की मजबूती के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट करेंगे। इस अवसर पर वैशाली जिला
अध्यक्ष उत्पल कांत ने सभी नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज कर्मी का दर्जा देने की सरकार से मांग की और उन्होंने कहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में सभी शिक्षकों को सपरिवार एकजुट होकर अपनी चुनावी संकल्प में किए गए वादों को पूरा करने के लिए महा आंदोलन किया जाएगा।महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशरफी दास ने कहा कि आने वाले दिनों में वैशाली जिला से सभी नियोजित को एकजुट कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन किया जाएगा और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल जाता।इस संकल्प सभा में उपस्थित क्रान्तिकारी शिक्षक उत्पल कांत,अरुण कुमार रजक, अशर्फी दास,सत्येंद्र कुमार,अमित कुमार,ब्रजकिशोर,आशिक हसन,मोहम्मद दिलशेर,सुजीत कुमार, संजय कुमार सुमन,अरुण कुमार, मोहम्मद सेराज आलम,मिथलेश कुमार,मोतीलाल पासवान,मोहम्मद शाकिर,मोहम्मद मजहर समेत अन्य शिक्षक उपस्थित हुए।
साथ में फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *