प्रोटोकॉल को लेकर बालूलाल ने सीएम पर की तल्ख टिप्पणी, ट्वीट कर कहा, हेमंत जी आपकी बेचारगी देख दया आ रही…
रांचीः प्रोटोकॉल को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तल्ख टिप्पणी की है। अपने ट्वीट में फोटो भी शेयर किया है। ट्वीट में लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, आपकी यह बेचारगी देखकर दया आती है। प्रोटोकॉल और शिष्टाचार को ठेंगा दिखाकर कैबिनेट मंत्री खड़े और नौकरशाह आपके बग़ल में बैठा हुआ। ऐसे ही चंद नौकरशाहों और चमचों ने आज आपकी क्या हालत बना दी है कि आप न घर के रहे न घाट के।क़ानून के पंजे में फँसाया सो अलग।
यह तस्वीर दो पहले की है। जब सीएम लातेहार दौरे पर थे। उनके साथ दो लोग बैठे नजर आ रहे हैं जिसमें एक कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी हैं जो सीएम के बगल में बैठी हुई है। सीएम के दूसरी ओर एक अफसर बैठे हैं। जबकि एक और कैबिनेट मंत्री बादल खड़े हैं। ये सभी मां उग्रतारा की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।

