दुर्गा पूजा को लेकर डीसी-एसपी ने किया बालूमाथ, चंदवा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण

लातेहार: दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा बालूमाथ,चंदवा प्रखंड का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बालूमाथ प्रखंड व चंदवा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने किसी भी विपरीत परिस्थिति में पंडाल समितियों को जिला नियंत्रण कक्ष एवं थानों से संपर्क करने का निर्देश दिया।

आगे उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिले स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247 981 पर कॉल कर सूचना को साझा किया जा सकता है। साथ ही साईवर सेल के मोबाइल नंबर 6206159795 पर अथवा 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे और किसी तरह की समस्या होने पर सीधे पुलिस को जानकारी देंगे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए। शांतिपूर्ण दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी सहित पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ, अंचल अधिकारी, बालूमाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा, बालूमाथ थाना पुलिस इंस्पेक्टर, संबंधित थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *