रामनवमी महासमिति बाजारटांड का पुनर्गठन
खूंटी : रामनवमी महासमिति बाजारटांड का बुधवार को पुनर्गठन किया गया.इसमें अध्यक्ष योगेश वर्मा,उपाध्यक्ष श्रीपाल मिश्रा,किसुन दास,शशिकांत मिश्रा,मोंटी मिश्रा,बिटू वर्मा को बनाया गया है.वहीं महामंत्री पद के लिए राजू वर्मा,मंत्री गणेश पाण्डेय,राजू वर्मा एवं चंदन कुमार को बनाया गया है.कोषाध्यक्ष विजय मिश्रा के अलावा 21 कार्यकारी सदस्यों का गठन किया गया है.इसमें नवीन दास,कमल दास,जगरनाथ वर्मा,रामचंद्र वर्मा,बंटी वर्मा है.

