झामुमो ने कर्रा के गोबिंदपुर पंचायत समिति का किया पुनर्गठन

खूंटी: कर्रा प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के निर्देश में जिले के सभी पंचायत समिति और बूथ कमेटी का गठन करना है।इसी कड़ी में बुधवार को गोविंपुर पंचायत समिति गठन का पुनर्गठन किया गया। पंचायत समिति पुनर्गठन बैठक में संगठन को मजबूती के बारे में चर्चा किया गया। जिसमें झामुमो खूंटी जिला सोशल मिडिया प्रभारी राहुल केशरी ने बताया कि हम सभी मिलकर काम करें और पंचायत और बूथ कमेटी को मजबूत कर विधानसभा में विजय प्राप्त करें। साथ ही बताया कि सरकार की चल रहे सभी योजनाओं को हमें घर -घर तक प्रचार प्रसार करना है। ग्रामीणों को उसका लाभ दिलवाना है और हमें जल्द ही कमेटी विस्तार करके चुनाव की हर परिस्थिति में हमें मजबूत रहना है।
झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी नेबतलाया कि हमें विपक्षियों के झांसे और बहकावे में नहीं आना है।हमें सभी को मिलकर जाति पाति भेदभाव से ऊपर उठकर काम करना है। प्रदेश में तोरपा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का विधायक देकर हेमंत सोरेन की सरकार को मजबूत करना है। आज की बैठक में मुख्य रूप से राहुल केसरी, नामजन होरो, नरेश नायक, मुन्ना हेरेंज, संजय मुंडा, लालदेव मुंडा,असलम अंसारी, गोविन्दपुर उपमुखिया कृष्णा होरो, और भी बहुत सारे संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे..*

आज की पंचायत कमिटी गोविन्दपुर विस्तार 👇🏻
पंचायत प्रभारी: कृष्णा होरो
अध्यक्ष: लाला होरो
उपाध्यक्ष: नईम अंसारी
उपाध्यक्ष: साखिला खातून
उपाध्यक्ष: लियेन बरला
उपाध्यक्ष: निस्तार बरला
सचिव: मनोज नाग
सहसचिव: फिरोज आलम
सहसचिव: मानी बरला
सहसचिव: सिमोन होरो
सहसचिव: अमित खालखो
कोषाध्यक्ष: सुशील भेंगरा
संगठन सचिव: मार्शल बरला
कार्यकारी सदस्य: बिष्णु मुंडा
कार्यकारी सदस्य: विकसल सुरीन
कार्यकारी सदस्य: उदित मुंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *