आरडीसीए वूमेंस प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
रांची: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आरडीसीए वूमेंस प्रीमियर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार सुबह 7.30 बजे जेके इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। उद्घाटन समारोह में रांची जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजू शर्मा , उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार एवम जे.के.इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक जितेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए एवम इनिंग के ब्रेक में जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ये रांची में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता शुरू किया जा रहा है ताकि और भी महिला खिलाड़ी निकल सके।उदघाटन मैच आरडीसीए (रेड) और आर.डी.सी.ए (येलो) के बीच खेला गया जिसमें आर.डी.सी.ए (येलो) ने जीत हासिल कि। आज के मैच के वूमेन ऑफ द मैच मेघा को मिला।
संघ द्वारा कूल चार टीमों का गठन किया गया है। प्रतियोगिता राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेला जाएगा। उदघाटन समारोह में जिला संघ के कोषाध्यक्ष सौमित पटनायक, कार्यकारणी सदस्य चंचल भट्टाचार्य,सुरेश कुमार,रमेश सिंह, मुजफ्फर अली (मुन्ना), सहायक सचिव शंभू सिंह,अंजना दूबे और जय कुमार सिन्हा , मुक्तेश सिंह,फैयाज आदि मौजूद थे।