आरसीपी सिंह की भूमिका तय करने की जरूरत अब जदयू को नहीं, अब खुद उन्‍हें ही तय करना होगा कि वे आगे क्‍या करेंगेः उपेंद्र कुशवाहा

पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने फिर आपने ही दल के नेता आरसीपी सिंह पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जदयू को पूर्व सांसद आरसीपी सिंह की भूमिका तय करने की जरूरत नहीं है। उन्‍हें अब खुद ही तय करना होगा कि वे आगे क्‍या करेंगे। इससे पहले उन्‍हें पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया गया था। इससे बड़ी जिम्‍मेदारी पार्टी में आखिर क्‍या दी जा सकती है। अब पार्टी को उनकी भूमिका तय करने की कोई आवश्‍यकता ही नहीं है। आरसीपी सिंह को अब अपना रास्‍ता खुद ही तय करना है। आरसीपी सिंह के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहते हुए बिहार की एक नंबर पार्टी विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर आ गई। इधर, आरसीपी सिंह जदयू में पूरी तरह अकेले पड़ गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा के साथ राजीव रंजन सिंह के साथ भी उनके संबंध ठीक नहीं हैं। एक वक्‍त आरसीपी सिंह को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे करीबी माना जाता था, लेकिन हाल के दिनों में जैसी चीजें घट‍ित हुई हैं, उनसे तस्‍वीर पूरी तरह बदली दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *