मदर्स डे पर आरबी पब्लिक स्कूल ने किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
फारबिसगंज
फारबिसगंज आरबी पब्लिक स्कूल की ओर से स्थानीय मौर्या प्राइड होटल के सभागार में मदर्स डे पर मां को समर्पित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के छोटे छोटे बच्चे सहित सीनियर क्लास के स्टूडेंट ने मां के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की शुरुआत रोली अग्रवाल की ओर से गुरु वंदना पर गायन और नृत्य के साथ हुई।स्कूली बच्चों द्वारा डांस,सिंगिंग के साथ नाटक का मंचन भी किया गया।इसके अलावे कक्षा की मां के द्वारा कई खेल का आयोजन किया गया और उनके द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।मौके पर नवीन कुमार,विशाल कुमार और नेहा कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी।जबकि मौके ओर काजल कुमारी, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनाली कुमारी, पायल कुमारी, ख़ुशी कुमारी, रश्मि कुमारी, मिठी कुमारी,कल्पना जैन,प्राचार्या रश्मि अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।स्कूल की प्राचार्या रश्मि अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत बुके के साथ की और स्कूल के बढ़ते कदम को लेकर जानकारी दी।

