रविंद्रनाथ महतो को विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया
रांची: झारखंड विधानसभा विशेष सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। वहीं सदन में आज विधानसभा स्पीकर के लिए रविंद्रनाथ महतो को चुन लिया गया। वैसे पक्ष और विपक्ष की तरफ से रविंद्रनाथ महतो के नाम पर सहमति पहले ही बन गई है।झारखंड विधानसभा का सत्र कल यानी 9 दिसंबर से शुरू हुआ, जो 12 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन राज्य के कुल 80 विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई. इससे पहले राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्टीफन मरांडी को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इस बीच विधानसभा का अध्यक्ष कौन होगा, चुनाव परिणाम के बाद से ही इस पर चर्चा जारी थी. हालांकि इतना मानना तय था कि रबींद्रनाथ महतो को फिर से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की कमान मिल सकती है.
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी आज स्पीकर का चुनाव हुआ और नाला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रबींद्रनाथ महतो दोबारा विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं. सरकार गठन के बाद से ही उनका नाम स्पीकर के तौर पर चर्चा में था.