देश के 68 एयरपोर्ट में से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को मिला देश में दूसरा स्थान
रांचीः देश के 68 एयरपोर्ट के सर्वे रिर्पोट में झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को दूसरा स्थान मिला है। 4 .98 अंक लाकर त्रिचि एयरपोर्ट पहले और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 4 .97 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहा। .4.97 अंक लाकर कालीकट एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर रहा है. वहीं चौथे स्थान पर उदयपुर और 5वें स्थान पर रायपुर एयरपोर्ट को रखा गया है. बता दें, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक के सर्वे के लिए 22 बिंदुओं पर यात्रियों की राय उनसे अंक मांगे गए थे. इसमें एयरपोर्ट तक जमीनी परिवहन, पार्किंग सुविधाएं मूल्यांकन ,पार्किंग सुविधा क्षेत्र में बेहतर अंक मिले है. बताते चलें कि यात्रियों की मार्किंग के आधार पर रांची एयरपोर्ट को ग्राहक संतुष्टि के पैमाने पर देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. रांची एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहना है कि यह हमलोगों के लिए गर्व की बात है. रांची एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं बढ़ रही हैं. साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा और चेक-इन टाइम बेहतर किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं के सभी मापदंड पर रांची एयरपोर्ट पर काफी काम हुआ है.