रांची हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने होम सेक्रेट्री और डीजीपी को शपथ पत्र दाखिल करने का दिया निर्देश
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को रांची में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने रांची के एसएसपी और डेली मार्केट के थाना इंचार्ज के तबादले के मामले में होम सेक्रेट्री और डीजीपी को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने राज्य सरकार से यह भी बताने के लिए कहा कि घटना के पहले इंटेलिजेंस का क्या आउटपुट था. अदालत ने सरकार से यह भी पूछा है कि सीआईडी जांच करने वाले अधिकारी किस रैंक के अधिकारी हैं.इस मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी। बताते चलें कि इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता पंकज यादव ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है.

