डबल मर्डर का रांची पुलिस ने 24घंटे के अंदर किया खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
रांची: राजधानी रांची में डबल मर्डर का रांची पुलिस ने 24घंटे के अंदर खुलासा किया है।साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना में उपयोग किया गया बड़ा चाकू और नशीली दवा को भी बरामद किया गया।
इस संबंध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीते शनिवार की शाम चुटिया थाना क्षेत्र के शिवालिक होटल में बहुत ही खौफनाक ढंग से डबल मर्डर पिता और पुत्र को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने तत्परता से आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयोग चाकू बरामद किया गया। मृतक का नाम नागेश्वर मेहता और अभिषेक मेहता है।
एसएसपी ने कहा कि आरोपी चंदन कुमार ने एक प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया। एस एस पी ने बताया कि आरोपी चंदन ने कहा कि मुझे बराबर नागेश्वर और अभिषेक मेहता ब्लैक मेल करते थे। तंग आकर मैंने दोनों को होटल में बुलाया और पानी में नशीली दवा को मिलाया और उसके बाद दोनों को मार डाला।
एसएसपी ने बताया कि मृतक नागेश्वर मेहता की पुत्री के साथ आरोपी चंदन कुमार का पिछले दो सालों से संबंध था। जिसके कारण शादी से पूर्व मृतक द्वारा चंदन कुमार से मकान बनाने और जमीन लेने के लिए रुपए की मांग की का रही थी और ब्लैकमेल किया जा रहा था। 9जुलाई शनिवार को शाम को शिवालिक होटल का कमरा बुक कराया और दोनों पिता और पुत्र को बुलाया और पानी में नशीली दवा पिलाकर बेहोशी में धारदार हथियार से घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन के लिए टीम गठित कर आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चंदन कुमार बोकारो का रहने वाला है।

