सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने रांची कराया बंद
रिंग रोड, दलादली चौक को कराया जाम,भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात
रांची: सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में गुरुवार को आदिवासी संगठनों ने रांची और आसपास की दुकानों को बंद कराया और सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रिंग रोड, नगड़ी,दलदली चौक,कांके क्षेत्र की सड़कों को कई घंटे तक बंद रखा। इस दौरान यातयात व्यवस्था पूरी तरफ से चरमरा गई।
बंद करवाने में आदिवासी संगठन और छात्र संघ प्रमुख रूप से था। बंद समर्थकों ने जिला प्रशासन से 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग की है। उधर एसएसपी ने नगड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया और उनके जगह पर रोहित कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
बीते बुधवार की रात आक्रोशित भीड़ को समझा- बुझाकर रांची डीआईजी और एसएसपी ने वापस भेज दिया था और देर रात ही सुभाष मुंडा का पोस्टमार्टम भी रिम्स में करवा दिया गया था। लेकिन जैसे ही गुरुवार की सुबह सुभाष का शव दलादली पहुचा. स्थानीय एक बार फिर से आक्रोशित हो गए।उन्होंने सड़क पर उतरकर सुभाष के शव के साथ रांची-गुमला मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुभाष मुंडा जमीन के कारोबार से जुड़े हुवे थे। स्वर्गीय जमीन कारोबारी, कमल भूषण के सहयोगी भी थे। कमल भूषण की हत्या भी अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी। कुछ दिनों पूर्व कमल भूषण के अकाउंटेंट की भी हत्या हो चुकी है। सुभाष मुंडा दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।