नमामि गंगे योजना के तहत रैली का आयोजन
रामगढ़: नमामि गंगे योजना के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों से शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत रैली निकाली गई। मौके पर विद्यार्थियों के द्वारा लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, यत्र-तंत्र कूड़ा कचरा ना फेंकने आदि के प्रति जागरूक किया गया।

