पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में : राकेश सिन्हा
रांची: भारतीय जनता पार्टी का पूरा कुनबा झूठ का पुलिंदा है। प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में चली जा रही है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कही। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 67 सालों में देश के 14 प्रधानमंत्री मात्र 55 लाख करोड रूपेया कर्ज लिया जबकि देश के प्रधानमंत्री नौ सालों में लगभग 200 लाख करोड़ रूपेया तक कर्ज लेकर देश के प्रत्येक व्यक्ति को 1.46 लाख रूपये के कर्ज में डाल दिया। भाजपा को यह बताना चाहिए कि महंगाई कम करने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं। चीन ने हमारी सैकड़ो किमी जमीन पर कब्जा कर लिया सरकार खामोश रही, अग्निवीर योजना लाकर सैना को कमजोर किया गया, देश भक्त युवाओं का मनोबल गिरा, एससी, एसटी समुदायों के खिलाफ 48 फिसदी अपराध के मामले बढ़े, आज देश में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। मणिपुर की जातीय हिंसा, नोटबंदी इन तमाम मुद्दों पर भाजपा की ओर कोई स्वेत पत्र क्यों नहीं निकाला गया।
श्री सिन्हा ने कहा कि बंदरगाह, हवाई अड्डे, रेलवे, तेल रिफाइनरियों का धडले से निजीकरण किया जा रहा है, चुनिंदा दोस्तों के बीच बेचा जा रहा है। भूख बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और घोर गरीबी अधिकांश भारतीयों की हकिकत बन गई है। स्वेत पत्र का मकसद अपने काले सच को छिपाना है।

