रेलवे पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में राज्य सभा सासंद खीरु महतो ने सौंपा लिखित प्रस्ताव
दिल्ली: संसद भवन में रेलवे पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में कमिटी के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें IRCTC और रेलवे बोर्ड के सभी सदस्यों ने भाग लिया था। इस पारिलयमेंट्री कमिटी के सदस्य राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने निम्नलिखित प्रस्ताव को पटल पर रखा है।
1.कोडरमा से हजारीबाग होते हुए बरकाकाना से रांची तक दोहरी लाइन का निर्माण करना जिससे जनता का काफी लाभ होगा तथा रांची राजधानी को सुचारू रूप
से चलाया जा सके।
2.चैनपुर स्टेशन के सामने फाटक में ओवरब्रीज का शीघ्र निर्माण करना ,चूंकि कोयला साइडिंग CCL एवं टाटा कम्पनी का है जिससे हर समय फाटक बंद हो जाता है और जनता परेशान हो जाती है कभी -कभी बीमार व्यक्ति रास्ते मे ही दम तोड़ देते है. जनहित में यहां अविलम्ब ओवरब्रिज बनाया जाये।
3.कोरोना काल से चैनपुर स्टेशन समेत पूरे देश में आज भी स्टेशनों में पूर्व की भांति गाड़िया नही रुकती हैं। उन्हें रोकने का इंतज़ाम हो।
4.रांची राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली से संध्या 4:10 में खुलती है, उसी तरह रांची से भी संध्या 4:10 में खोला जाए , जिससे झारखण्ड वासी भी क़्वालिटी समय पर नई दिल्ली पहुँच सकें।
5.निर्धारित वर्ष 2023 -24 में रेलवे द्वारा CSR फण्ड का देश मे कहाँ – कहाँ खर्च करना है , बताया जाए, ताकि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो सैकड़ो कोयला साइडिंग CCL एवं BCCL में स्थित है, और जहाँ के ग्रामीण धूल एवं वायू प्रदूषण से त्रस्त हैं, उनके हेल्थ इंडेक्स को शुद्ध पेयजल , स्वास्थ्य चिकित्सा एवं पथ का निर्माण करके बढ़ाया जा सके।