जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत स्तर तक 15 दिनों में बैठक कर प्रगति रिपोर्ट समर्पित करें: राजेश ठाकुर
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकसभा प्रभारियों,संयोजकों और जिला प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई। दोंनों वर्चुअल बैठकों में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे उपस्थित थे।
वर्चुअल बैठक में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने विगत 30 सितंबर को कांग्रेस भवन में लोकसभा संयोजकों एवं प्रभारियों की संपन्न बैठक में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों मुख्यतः संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन की पूर्णता की समीक्षा तथा अग्रणी संगठनों विभाग/प्रकोष्ठों की समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। इसके बाद लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों ने बारी बारी से अपनी कार्यों की रिपोर्ट प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके उपरांत प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि प्रखंड, मंडल एवं पंचायत कांग्रेस कमिटी की गठन की विस्तृत जानकारी मांगी। अगर अपूर्ण है तो यथाशीध्र उसे पूर्ण कर प्रदेश कार्यालय में जमा करेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि मीडिया एवं सोशल मीडिया हर लोकसभा समिति का गठन करना है और लोकसभा में अच्छे वक्ताओं का चयन करना, वाट्सएप्प ग्रुप तैयार करना, अग्रणी संगठनों विभागों एवं प्रकोष्ठा की कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट जिला एवं प्रखंड अध्यक्षों से चर्चा कर उनकी घोषित कमिटियों की नियुक्ति एवं सत्यापन करना। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के समन्वय से हरेक लोकसभा में कंट्रोल रूम की स्थापना सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक दिये गये निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आदरणीय राहुल गांधी जी एवं आदरणीय प्रियंका गांधी जी की चुनावी सभा आयोजित करने के निमित्त कार्यक्रम निर्धारित की जा सके।
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला प्रभारी एवं जिलाअध्यक्षों की कार्यों की समीक्षा की तथा सभी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत स्तर तक 15 दिनों में बैठक कर उसकी प्रगतिशील रिपोर्ट आपके माध्यम से समर्पित करें। प्रभारी जी द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन करते हुए पंचायत स्तर तक संगठन की पूर्णता का कार्य संपन्न करना। जिन प्रखंडों में पार्टी कार्यालय नहीं है वहां 30 अक्टूबर से पहले पार्टी कार्यालय खोलना है। सभी जिला एवं प्रखंड स्तर तक मीडिया एवं सोशल मीडिया की टीम भी यथाशीघ्र गठित करना है। साथ ही यह भी कहा कि प्रभारी एवं संयोजक अपने मीटिंग की दौरान मतदाता सूची को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी, प्रखंड व मंडल अध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन उनके बीच कार्य विभाजन उनको प्रशिक्षत करने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना है। और बूथ स्तरीय प्रतिनिधि की भी नियुक्ति कर मतदाता सूची में कांग्रेस विचारधार से जुडे लोग को अधिक से अधिक मतदाताओं को शामिल करेंगे।
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक- आलमगीर आलम, बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, अनवर अहमद अंसारी, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार, केशव महतो कमलेश, भीम कुमार, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएन चांपिया, प्रदीप तुलस्यान, रमा खलखो, सुखदेव भगत, सुलतान अहमद, अजय दूबे, दीपिका पांडे सिंह, जयशंकर पाठक, अशोक चौधरी, प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर गजेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी- बलजीत सिंह बेदी, विजय खान, रंजन बोयपाई, श्वेता सिंह, बिनोद कुशवाहा, परविन्दर सिंह, चन्द्रशेखर शुक्ला, विनय सिन्हा दीपू, रविन्द्र वर्मा, विजय सिंह, मदन महतो, अनुकूल मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार भगत, सुरेश बैठा, संजीव श्रीवास्तव
जिलाध्यक्ष- डॉ राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, सुखेर भगत, चैतु उरांव, रवि मिश्रा, धंनजय सिंह, सतीश केडिया, मुन्ना पासवान, संतोष सिंह, उमेश गुप्ता, भगीरथ पासवान, जैश रंजन पाठक, ओबेदुल्लाह, मुनेश्वर उरांव, आनंद बिहारी दूबे, शेलेन्द्र यादव, दिनेश यादव, चन्द्रशेखर दास, हरिमोहन मिश्रा, श्रीकुमार सरकार, रामचन्द्रवंशी, शकील अहमद प्रो उदय प्रकाश, प्रमोद सिंह, आदि शामिल थे।