बिजली ,पानी संकट पर राजेश शुक्ल ने झारखंड के मुख्य सचिव को ई मेल भेजा, स्थिति सामान्य बनाने का आग्रह
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह को ई मेल भेजकर जमशेदपुर सहित विभिन्न जिलों में बिजली और पानी की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए स्थिति को सामान्य बनाने का आग्रह किया है।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता है तथा प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के सदस्य है ने लिखा है सरकारे लोककल्याण के लिए बनती और लोकहित का काम करती है लेकिन वर्तमान सरकार को लोकहित का ख्याल नही है। राज्य सरकार को यथाशीघ्र अतिरिक्त बिजली और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आमलोग इस भीषण गर्मी में इन दोनों कठिनाइयों से बच सके।
श्री शुक्ल ने कहा है कि स्कूली बच्चों को प्रातः 6 बजे स्कूल जाना होता है लेकिन बिजली ,पानी के अभाव में उनकी दिनचर्या बिगड़ रही है। उन्होने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि गैर टिस्को क्षेत्र में भी बिजली ,पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाय।
श्री शुक्ल ने लिखा है कि पूर्व की भाजपा की राज्य सरकार में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था थी जिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में अब तक विजली नही पहुँची थी वहां भी रघुवर सरकार ने बिजली पहुचाने का काम किया था। आज बिजली 24 घंटे में 8 घंटे भी नही रह रही है। राज्य सरकार पूरी गंभीरता से इस समस्या का समाधान करे ताकि लोंगो को पर्याप्त बिजली और पानी मिले।