समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य: राजेश कच्छप
रांची: नामकुम प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन शनिवार को खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने गया। उद्घाटित योजनाओं में ग्राम हुलहुण्डू में सरना स्थल की घेराबंदी, ग्राम कोचबोंग में विधायक निधि से पी.सी.सी. पथ का निर्माण, ग्राम खरसीदाग में विधायक निधि से सरना स्थल के पास वेपर ब्लाक बिछाने का कार्य एवं ग्राम खरसीदाग में जे एसएलपीएस मद से बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण होना है। मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। सड़क,बिजली, स्वास्थ्य,पानी जैसी मूलभूत सुविधा समाज के सभी लोगों तक पहुंचाना है। आज के शिलान्यास कार्यक्रम में नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, मुखिया बिनीता कच्छप, मुखिया शिवचरण कच्छप, ग्राम पहान जुरा पहान की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मौके पर माधो कच्छप, रंजन यादव, सुशील भुटकुमार, कल्याण लिण्डा, प्रवीन केरकेट्टा, बिनोद एक्का, पंचु तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे