नव नियुक्त गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने प्रदेश अध्यक्ष को बुके देकर आभार व्यक्त किया
नवनियुक्त झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मिलकर उन्हें गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया। इस दौरान धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक राकेश सिन्हा, अमूल नीरज खालको, सूर्यकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही इन सभी नेताओं ने राजीव रंजन प्रसाद को झारखण्ड गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दिया।
मौके पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ता को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। इसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूँगा ।उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी,केसी वेणुगोपाल अविनाश पांडे एवम आलमगीर आलम का आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से उनके कार्यालय में मिलकर गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट किया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि राजीव रंजन प्रसाद अनुभवी है, मुझे पूरी उम्मीद है की इमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे एवं सरकार की योजना को धरातल पर उतारने का काम करेंगे।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ, ईश्वर आनंद, नगर अध्यक्ष कुमार राजा ग्रामीण अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो उज्वल तिवारी ने भी राजीव रंजन प्रसाद को बधाई दिया l

