रामचरित मानस विवाद पर बोले राजा भैया-प्रभु राम परीक्षा ले रहे, मौन रहने का समय नहीं
प्रतापगढ़: रामचरित मानस विवाद को लेकर खड़े विवाद पर अब यूपी में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा कर बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि हमारे भगवान को कोई अपमानित करे तो हमको उसका तार्किक ढंग से प्रतिकार करना चाहिए। भगवान राम भी परीक्षा ले रहे हैं कि मै देख रहा हूं कि कौन बोलता है मेरे प्रति या सब सिर्फ कथा सुनने ही चले आते हैं। उन्होंने कहा कि आज मौन रहने का समय नहीं है
बाबागंज के मां भद्रकाली धाम में चल रही रामकथा के छठें दिन वहां पहुंचे रघुराज प्रताप ने कहा कि प्रभु राम तो त्रिकालदर्शी हैं, सर्वज्ञ हैं। अगर कोई भगवान को अपमानित कर है या हमारे धर्म शास्त्रों का अपमान हो रहा है, तुलसी बाबा का अपमान हो रहा है, जो दुखद है। उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति अगर एक बार हो तो तो प्रभु क्षमा भी कर देते है, लेकिन भक्त के प्रति कोई अपराध करता है तो वह प्रभु राम के क्रोध में जलता व झुलसता है। राजा भैया ने कहा कि आज पूरे देश में सनातन धर्म पर प्रहार हो रहा है, हम लोगों को एक होकर मुखर जवाब देना चाहिए।