एक्शन में नीतीश सरकार,भवन निर्माण इंजीनियर के 3 ठिकानों पर छापेमारी
पटनाः नीतीश सरकार भ्रश्टाचार के खिलाफ एक्शन में आ गई है। बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। सुबह सुबह आर्थिक अपराध शाखा ने बालू माफियाओं का साथ देने वाले सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह के ऊपर शिकंजा कसा था। अब भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ऊपर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई कर दी है। इनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई पटना समेत तीन जिलों में चल रही है। निगरानी मुख्यालय की तरफ से इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का नाम मधुकांत मंडल है। डीएसपी संजय कुमार जायसवाल की टीम मोतिहारी में मधुरेंद्र मंडल के सरकारी ऑफिसर और घर को खंगाल रही है। यहां से अब तक इनके पास से 5 लाख कैश, सोने की ज्वेलरी, बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स मिले हैं। दूसरी टीम सुजीत कुमार सागर की अगुवाई में पटना में कुम्हरार इलाके में स्थित इनके घर पर है। घर काफी बड़ा बना है। कई किराएदार हैं। यहां से अब तक कई बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स हाथ लगे हैं। जबकि, डीएसपी अरूण कुमार पासवान की अगुवाई में तीसरी टीम भागलपुर में इस वक्त मौजूद है।
मधुरेंद्र मंडल मूल रूप से भागलपुर के ही रहने वाले हैं। निगरानी के अधिकारी के अनुसार जुलाई 2020 से ही इनकी पोस्टिंग मोतिहारी में है। तीनों ठिकानों पर अगले कई घंटों तक निगरानी का सर्च ऑपरेशन जारी रहने की संभावना है। इस दरम्यान भ्रष्टाचार के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति के डिटेल्स और नए डिटेल्स मिल सकते हैं।

