राजद नेता को अगवा कर मारपीट केस में भाजपा MLA राजू सिंह की तलाश में छापे
मुजफ्फरपुर : राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के पारू के बड़ा दाउद के आवास, एक राइस मिल व पटना के आवास पर शुक्रवार देर रात छापेमारी की गई। छापेमारी में लगभग 150 जवानों व पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया था, लेकिन विधायक नहीं मिले। पुलिस ने उनके आवास से फॉर्च्यूनर व क्रेटा कार को जब्त किया है।
स्टोपी विधायक के आवास से धार्मिक स्थान पर झंडा फहराने के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पूछताछ के लिए पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस मामले में अन्य आरोपितों के घर पर भी छापेमारी की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया कुमार चंदन ने छापेमारी व दो कार जब्त किए जाने की पुष्टि की है।
इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के दोनों आवास पर छापेमारी की गई, लेकिन विधायक फरार मिले। उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके छिपने के संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। अगर वे गिरफ्तार नहीं होते या आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। कोर्ट की अनुमति मिलने पर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।