जेल में रहमतुल्ला ने की आत्महत्या,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
रांची: रांची के होटवार जेल में चोरी के मामले में सजा काट रहे कांके निवासी रहमतुल्ला ने धारदार पत्थर से खुद पर हमला किया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
जेल कर्मियों की जैसे ही नजर पड़ी तो उसे आनन फानन में रिम्स में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर रहमतुल्ला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन रिम्स पहुंचे। परिजनों ने कहा कि रहमतुल्ला की जेल में हत्या कराई गई है।रहमतुल्ला के पिता शाहजान अंसारी ने कहा कि बीते सोमवार को जेल में रहमतुल्ला से मुलाकात हुई थी और मैने 1100 सौ रुपए उसे भेजा था। दो चार दिनों में उसका बेल भी होने वाला था। ऐसी स्थिति में वह आत्महत्या क्यों करेगा। उन्होंने कहा उसकी हत्या की गई है। वहीं यूथ कांग्रेस रांची जिला अध्यक्ष जमील अख्तर ने कहा कि रहमतुल्ला की जेल में हत्या कराई गई है। इसकी जांच की मांग करता हूं और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए। साथ ही ड्यूटी के वक्त तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

