युवा आवास पटना में आयोजित किया गया कौमी एकता दिवस
पटना । युवा आवास, फ्रेज़र रोड पटना में भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर क़ौमी एकता दिवस का आयोजन नेहरू युवा केंद्र पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों में अंकेश कुमार, सचिव, सामाजिक उत्थान संस्थान एवं प्रेम कुमार, संस्थापक, प्रेम यूथ फ़ाउंडेशन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पटना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह ने कहा कि युवाओं को एकता की भावना अपने आचरण में लाने की आवश्यकता है जिससे हमारे देश की विविधता एक सूत्र में बंधी रहे।
अंकेश कुमार ने युवाओं को नमशकार, धन्यवाद एवं क्षमा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र की एकता के लिए एक दूसरे का सम्मान करना अति आवश्यक है।
प्रेम कुमार ने बताया कि युवाओं को राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। समाज में नफरत हटाने एवं प्रेम व सद्भावना बढ़ाने की आवश्यकता है।
प्रतिभागी युवाओं में रतन अभिषेक तिवारी ने कहा कि स्बही को अपने मूल कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए; पंकज कुमार ने अपने प्रखण्ड की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि किस तरह एकता होना समाज के लिए आवश्यक है; आकांक्षा ने बताया कि हमें किसी भी जाती, धर्म या समुदाय में भेद भाव नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले युवा स्वयंसेवकों व युवा मण्डल के सदस्यों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

