पेट्रोल पंपों का रिन्यूअल कराएं पम्प संचालक : समलदेव कुमार
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने संकल्प संख्या 2017 का पालन कर पेट्रोल पंप का नवीनीकरण कराने का कड़ा निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों की दिया है। उपर्युक्त विचार समल देव कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बेतिया ने अपने कार्यालय कक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों एवं सेल्स मैनेजर को समीक्षात्मक के दौरान संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में भी जिलापदाधिकारी ने इस संदर्भ में बैठक किया और सम्बंधित पंप संचालकों को दिशा निर्देश जारी किया, लेकिन अभी तक 76 पंप संचालकों में मात्र 4 ने ही रिन्यूअल भुगतान जमा किया है। उन्होंने कहा कि संकल्प संख्या 2017 के 5 वर्ष की अवधि समाप्त होने के 4 माह पूर्व सम्बंधित प्रमंडल के पास नवीकरण को आवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा। 2 माह के भीतर से प्राप्त कर लिया जाएगा अगले 1 माह के भीतर में अगले 5 वर्ष के लिए लाइसेंस नवीनीकरण वितरित कर दिया जाएगा। ससमय लाइसेंस नवीकरण नहीं कराने पर प्रतिमाह दंड स्वरूप ₹5000 वसूला जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजीव कुमार, अजय कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार, आइओसीएल के सेल्स मैनेजर बाबूलाल, भारत पेट्रोलियम के सेल्स मैनेजर राकेश कुमार, पेट्रोल पंप संचालक सुजीत कुमार शर्मा, सुमित्रा एन्ड सन्स, केदार प्रसाद ललिता एंड संस हररनाटांड़, आनंद कुमार दर्जनों पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहे।

