किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना मेरी प्राथमिकता: राजेश कच्छप
रांची :- लघु सिंचाई विभाग के राज्य सम्पोषित योजनान्तर्गत नामकुम प्रखण्ड के तीन सिंचाई योजनाओं की शिलान्यास शनिवार को खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप के द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम तेतरी में मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, ग्राम बुतियो में बुतियो नाला पर एकल चेकडैम का निर्माण एवं ग्राम करकट्टा के टकरा नाला में एकल चेकडैम का निर्माण किया जाना है। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि समय पर किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। हम किसी को नौकरी दे नहीं सकते हैं, लेकिन किसानों को सही समय पर सिंचाई के लिए पानी पहुंचा कर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकते हैं। हम सभी कृषि पर निर्भर करते हैं। सिंचाई की व्यवस्था होने पर हम खेतों में सालों भर खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। दोनों चेकडैम बन जाने से 150 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो सकती है। जिससे किसान सालों भर फसल उपजाऊ कर सकते हैं। चेकडैम बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी झलक रही थी। शिलान्यास कार्यक्रम में नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, कुटियातु मुखिया निशा उरांव, हुड़वा मुखिया शिवचरण कच्छप, पंसस रोजलिन मिंज, पंसस करण मुण्डा, पंसस कल्याण लिण्डा, वार्ड सदस्य सीता देवी, सुनीता देवी, बिरसा महली की गरिमामय उपस्थित थे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, माधो कच्छप, मनोहर सिंह, देवराज सिंह, भीम सिंह, बबलू सिंह, रतन उरांव, मोतीलाल मुण्डा, प्रेमचंद मुण्डा, किष्टो सिंह मुण्डा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

