गरीबों को सुलभ तरीके से राशन उपलब्ध कराना प्राथमिकता: बन्ना गुप्ता
रांची: हेमंत सोरेन 3.0कैबिनेट में स्वस्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने बुके देकर स्वागत किया। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा विभाग की जानकारी ली।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं चौथी बार मंत्रिपरिषद का सदस्य बना हूं। काम करने का तौर तरीके से वाकिफ हूं। काम व्यक्ति नहीं करता है,इसके लिए पूरा सिस्टम बना हुआ है।
मंत्री ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जो भी बेहतर होगा मैं करूंगा।
गरीबों को सुलभ तरीके से राशन कैसे मिले इसके लिए प्रयास करूंगा। खाद्य आपूर्ति विभाग सीधे जनता के साथ जुड़ा हुआ है। जनता को समय पर राशन उपलब्ध कराना विभाग का दायित्व है।
मंत्री ने कहा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी लूंगा कि कितने लोगों को राशन मिल रहा है,क्वालिटी वाले अनाज लोगों को मुहैया कराया जाय। साथ ही कालाबाजारी नहीं हो यह भी निगरानी जरूरी है। इस अवसर पर मंत्री के आप्त सचिव संजय ठाकुर सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

