डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देना प्रोजेक्ट शिक्षा का उद्देश्य
युवा स्कूल को झारखंड स्थापना दिवस पर मिली 10 लैपटॉप की सौगात
रांची: झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर “प्रोजेक्ट शिक्षा” नामक एनजीओ ने रांची हुटाप, ओरमांझी स्थित युवा स्कूल में डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए 10 लैपटॉप प्रदान किए। प्रोजेक्ट शिक्षा नामक एनजीओ के इस पहल से डिजिटल लर्निंग से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र छात्राएं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ले सकेंगे।
डिजिटल शिक्षा बैंगलोर स्थित एनजीओ “शिक्षा” द्वारा चलाया जाने वाला एक शिक्षा मिशन है, जिसके माध्यम से यह सरकारी स्कूलों और अन्य एनजीओ को अपने कंप्यूटर लैब स्थापित करने और कंप्यूटर साक्षरता के लिए छात्रों को अवसर देने में मदद करता है। झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड के रांची में आज “प्रोजेक्ट शिक्षा” ने अपनी पहली कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया।
प्रोजेक्ट शिक्षा के संस्थापक सुश्री नेहा चावला ने युवा स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षण कर्मचारियों के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया और इस अद्भुत पहल पर गर्व करते हुए पूरी शिक्षा टीम को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा मैं झारखंड से हूं और प्रोजेक्ट शिक्षा की कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने के लिए इस दिन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। झारखंड को विशेष रूप से उन लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिक अवसरों की आवश्यकता है जो परिवार और वित्तीय बाधाओं के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख सकती हैं। यह कंप्यूटर लैब सैकड़ों जरूरतमंद छात्राओं की मदद करेगी।” युवा स्कूल की लड़कियों को कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी सीखने का मौका मिलेगा। हम 2025 के अंत से पहले 40 कंप्यूटर लैब स्थापित करना चाहते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास कुछ कॉर्पोरेट भागीदार हैं और हम डिजिटल शिक्षा मिशन के इस सपने को देखते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहा चावला, आयुष सुनेजा, अमित कुमार सहित युवा स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सधन्यवाद