राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, उपायुक्त हुए कार्यक्रम में शामिल
खूंटी: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लोकेश मिश्रा शामिल हुए।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दिया। उन्होंने अपने संबोधन में पंचायती राज व्यवस्था को लोकतंत्र की नींव बताते हुए इसके सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाती हैं और इनके सशक्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास संभव है।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। रनिया प्रखंड की प्रमुख श्रीमती नेली डहंगा, रनिया प्रखंड के बनई पंचायत की मुखिया श्रीमती वरदानी कंडुलना तथा कर्रा प्रखंड के जरिया पंचायत सहायक श्री राहुल कुमार को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग के सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त खूंटी श्री श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी खूंटी डॉ शिशिर कुमार सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक खूंटी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, पंचायत सहायकगण एवं अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

