सेंट जेवियर्स कॉलेज में संचालित इंटीग्रेटेड कोचिंग के पहले बैच का कोर्स पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार :जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में संचालित इंटीग्रेटेड कोचिंग के पहले बैच का कोर्स पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड नीत निखिल सुरीन ने कहा उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के पहल से सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में 3 दिसंबर 2021 को इंटीग्रेटेड कोचिंग शुरू किया गया l हक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के 140 छात्रों को यूपीएससी, जेपीएससी, जेएसएससी इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कोचिंग दिया गया l अनुमण्डल पदाधिकारी महुआडांड़ ने छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामना दिया l मौके पर प्राचार्य सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ फादर डॉ एम. के. जोश ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामना दिया l
हक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सेंट जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ के लाइब्रेरी के लिए एक एक्वागॉर्ड आर.ओ एवं 60000 रूपये की राशि भेंट किया गया l
मौके पर हक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक एम. ए. हक, कोचिंग के छात्र एवं अन्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *