जुलूस होगा अनिवार्य,डीजे पर प्रतिबंध, मुर्हरम को ले बैठक

पटना सिटी. मुहर्रम के दौरान विधि व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर अगमकुंआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने प्रशासनिक तैयारी से अवगत कराते हुए कहा कि निकलने वाले अखाड़ों के जुलूस का लाइसेंस अनिवार्य होगा. बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने पर कार्रवाई होगी।अखाड़ा जुलूस में तलवार के प्रदर्शन व हाथी, घोड़ा,ऊंट पर रोक रहेगा. डीजे प्रतिबंधित है. थानाध्यक्ष ने सदस्य से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक मै राजकिशोर सिंह ,हीरा सिंह,पार्षद प्रतिनिधि सनोज कुमार,ज्ञानचंद राय,मुन्ना सिंह समेत दर्जनों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे. अनुमंडलीय शांति समिति के सदस्यो की बैठक एसडीओ गुंजन सिंह की अध्यक्षता में गुलजारबाग स्टेडियम में हुई। बैठक मे एसडीओ ने बताया कि पहलाम स्थल दरगाह कर्बला के साथ तीन जगहों पर अस्थायी थाना खुलेगा. इसमें दरगाह कर्बला, तिराहे की मसजिद व पत्थर की मसजिद है. जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेगे. थे.बैठक के दौरान सदस्यों ने मार्ग को दुरुस्त करने और साफ सफाई के साथ अन्य बिंदुओं पर भी बातों को रखा. आलमगंज थाना में भी थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता मे मुहर्रम को लेकर बैठक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *