जुलूस ईद मिलादुन्नबी16 को, तैयारी पूरी

रांची: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैग़म्बरे इसलाम के योमे पैदाइश के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी राँची सहित पूरे झारखंड में अक़ीदयत के साथ मानने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। 16 सितंबर 24 दिन सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। सुन्नी बरेलवी सेन्ट्रल कमिटी ने विभिन्न छेत्रों में जाकर इसका जायजा लिया। ओलमा ए अहले सुन्नत की कयादत, एदारे शरिया की सरपरस्ती ,सुन्नी बरेलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वधान में विभिन्न एदारों तंज़ीमो के बैनर तले जुलूस अपने अपने क्षेत्र से सुबह 08,से 09 बजे के बीच जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा।
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल होने वाले तमाम मदरसों मस्जिदों,खनकाओं,पंचायतों, दिनीश्वरो अक़ीदत मंद लोगों से कमिटी ने हिदायत नामा भी जारी किया है।
कमिटी ने जुलूस के बेहतर संचालन के लिए उलेमा ए कराम के अलावा12 सदस्यीय कमिटी गठन किया है।
कमिटी के अध्यक्ष डॉ मौलाना ताजुद्दीन,हज़रत अल्लामा मौलाना अलकमा शबली, एदारे शरिया के नाज़िमे आला हज़रत मौलना कुतुबबुद्दीन रिज़वी,सरपरस्त मो सईद,महा सचिव अकीलुर्रहमान ने बताया कि जुलूस कातर बंद तरीके से उलमा ए अहले सुन्नत के कयादत में चलेंगे।
हिदायत नामा (गाईड लाइन)
बा वज़ु, साफ सुथरा और पाकीज़ा लिबास पहनकर,खुशबू लगा कर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हों
सर पर अमामा शरीफ साजयें या कम से कम टोपी ज़रूर पहने। नंगे सर हरगिज़ ना रहे
लब पर दरूद पाक का विर्द रखें नात पाक पढ़ते चले गैर जरुरी बातें नही करे
उलमाए अहले सुन्नत के कयादत(नेतवरित) में ही चले उनसे आगे आगे नही चले
डीजे और बहुत ज़्यादा साउंड का इस्तेमाल नही करेंगे ज्यादा से ज्यादा छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल करें ताकि रास्ते में किसी क़िस्म की दुश्वारियों का सामना नही करना पड़े
धका मुक्की और एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश ना करें
वक़्त की पबन्दगी के साथ अपने अपने इलाकों से जुलूस लेकर चले
बरादरने वतन का ख्याल रखें,अपने किसी अमल से उन्हें तकलीफ नही पहुचाएं कानूनी प्रक्रिया से बचें शन्ति सद्भाव बना कर जुलूस में शामिल हों
राहगीरों मुसाफिरों का पूरा ख्याल रखते हुए उनकी मदद करने की कोशिश करें
जुलूस में सरकार,अहमदे मुख्तार का ही नारा लगाते चलें
झंडो बैनरों में किसी की फ़ोटो हरगिज नही लगेंगे
नाही किसी दूसरे मुल्क का झण्डा ,बैनर लगायेगें जरूरत पड़ने पर
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशसन का जुलूस में सहयोग लें
कमिटी जुलूस में शामिल होने वाले तमाम तंज़ीम इदारों से अपील करती है कि अपने इलाके का जुलूस वक़्त पर निकला कर ठीक 11 बजे तक कर्बला चौक पहुँच जाएं
एकरा मस्जिद के पास होने वाली ओलमा वा दानिशवरों मेहमानों की तकरीर के वक्त अपने अपने जुलस को रोक कर बजने वाले साउंड को बन्द रखेंगे
अकीलुर्रहमान
महा सचिव
9835130183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *