महाकुम्भ के धर्मसंसद में खूंटी से विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिया मुंडा आमंत्रित
खूंटी: जिले की प्रख्यात समाजसेवी एवं बिरसा वाहिनी फाउंडेशन की संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रिया मुंडा को प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में आयोजित धर्म संसद में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रिया मुंडा इस संसद में देशभर में चल रहे धर्मांतरण के ज्वलंत मुद्दे पर अपना व्याख्यान देंगी। उनका व्याख्यान एक फरवरी को है।
इस अवसर पर श्रीमती मुंडा ने कहा कि इतने बड़े मंच पर आदिवासी समाज की सबसे बड़ी समस्या को रखने का अवसर मिलना सचमुच खूंटी एवं झारखंड के लिए गौरव की बात है। श्रीमती मुंडा ने ये सम्मान खूंटी की जनता को समर्पित करते हुए इस आमंत्रण के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का आभार प्रगट किया है। उन्होंने कहा कि इस धर्म सांसद में खूंटी से पांच और उड़ीसा से ग्यारह लोग भाग लेने जा रहे हैं।