राज्य के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल,पदाधिकारी और कर्मचारी 13 से 15 अगस्त तर अपने घरों में फहराएंगे तिरंगा, स्कूली शिक्षा सचिव ने जारी किया निर्देश
रांचीः झारखंड के स्कूली शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने पत्र जारी कर कहा है कि राज्य के सभी स्कूलों के प्राचार्य, पदाधिकारी और कर्मचारी आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराएंगे. शिक्षा सचिव ने इस बाबत सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा गया है कि खुद के घर में तिरंगा फहराने के अलावा स्कूल के विद्यार्थियों को भी अपने घर में भी तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित करें. बताते चलें कि मुख्य सचिव ने आठ अगस्त को राज्य के सभी विभाग के प्रभारियों को पत्र लिखकर इस बारे में आदेश जारी कर दिया था। वहीं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण पासी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्रा प्रभात फेरी निकालेंगे.