नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत:-प्राचार्य

रामगढ़: कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद,प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना एवं आचार्य बच्चूलाल तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद छात्रों ने नेताजी के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण दिए। उन्होंने नेताजी के त्याग, बलिदान और देशभक्ति की भावना को याद किया।कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत एवं कविता भी प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।बच्चूलाल तिवारी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा और बहादुर देशभक्त बताते हुए उनके जीवन से देश के प्रति प्रेम रखने तथा देश सेवा की प्रेरणा लेने की सीख दी।कार्यक्रम का संचालन आचार्या डॉ गायत्री पाठक ने किया।धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार सहाय ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या आरती झा,गौतम कुमार,शशि कान्त,ज्योति राजहंस,अंजली कुमारी,ममता कुमारी आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *