बढ़ती महंगाई के विरोध में बेतिया में प्रधानमंत्री का पुतला दहन
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम चम्पारण की ओर से राष्ट्रव्यापी आहवान पर महंगाई एवं समाज में बढते नफरत की भावना के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन सोआबाबू चौक पर किया गया।
प्रदर्शन कारी बलिराम भवन पार्टी कार्यालय से निकल कर बेतिया के विभिन्न मार्गो से होकर सोआबाबू चौक पहुँच पुतला दहन किए ।
प्रदर्शनकारी महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने नफरत की भावना फैलाने वालों पर प्रतिबंध लगाने का नारा बुलंद कर रहे थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा आम जनता के हितों के सवालों को लेकर संघर्ष करती रही है, आज देश की जनता महंगाई एवं बेरोजगारी के मार से त्रस्त है। जनता की समस्याओं को सुलझाने के बजाय देश को आग में झोकने की साजिश की जा रही हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आर्थिक सवालों के साथ साथ समाज की एकता भाईचारा के लिए भी संघर्ष करती रही है। आज जब समाज का सदभाव एवं गंगा यमुनी संस्कृति को तोडने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा है तो भाकपा समाज को जोड कर जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबद्ध है, आने वाले मई, जून, जुलाई, अगस्त माह में पार्टी गांव स्तर से आंदोलन की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है।
मौके पर कृष्ण नन्दन सिह, कैलाश दास, ध्रुव नाथ तिवारी, चन्द्रिका प्रसाद, तारिक, अंजारूल,कैलाश प्रसाद, संजय सिंह, मदन शर्मा, तारकेश्वर सहनी, रामाकान्त,यमुना, लक्की, शकुन्तला, गायत्री आदि उपस्थित रहे।

