प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को आएंगे पटना, करेंगे बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ का अनावरण
पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना आएंगे। पीएम का यह सरकारी दौरा है। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्पीकर ने अफसरों को निर्देश दिया है कि स्तंभ का निर्माण नौ जुलाई तक किसी भी हाल में पूरा हो जाना चाहिए। पहली बार विधान सभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। यह ऐतिहासिक और यादगार होगी। इससे पूरे देश में एक नया संदेश जायेगा। पीएम विधानसभा संग्रहालय और विधायक अतिथि निवास का भी शिलान्यास करेंगे। विधानसभा परिसर में कल्पतरू पौधे का रोपण तथा शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करेंगे। विधानमंडल के सभी सदस्य, पूर्व सदस्य, सांसद पूर्व सासद एवं अन्य गणमान्य अतिथि समारोह में शामिल होंगे।

