राष्ट्रपति चुनावः दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद झामुमो करेगा घोषणा, सीएम करेंगे गृह मंत्री से मुलाकात
रांचीः ऱाष्ट्रपति चुनाव को लेकर शनिवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपनी बातों को भी रखेंगे। इसके बाद ही झामुमो घोषणा करेगी कि एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देना है या यूपीए प्रत्याशी को। यह जानकारी झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने दी। अब सत्ता के गलियारों में इसकी चर्चा भी तेज हो गई है। नलिन सोरेन ने कहा कि झामुमो के कुछ ग्रिवांसेज हैं, इस पर सीएम हेमंत सोरेन गृह मंत्री के पास अपनी बात रखेंगे. शनिवार की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के मामले में पार्टी किसी नतीजे तक पहुंची।

