विक्रम हाजरा भजन संध्या की तैयारियां ज़ोरों पर
रांची: आर्ट ऑफ़ लिविंग झारखण्ड चैप्टर के तहत विक्रम हाजरा भजन संध्या के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर पर है।आज संस्था के राज योग केंद्र स्थित ऑफिस में झारखण्ड अपैक्स बॉडी के सदस्यों ने 31मार्च को गुरुनानक स्कूल के हाल में आयोजित प्रोग्राम की समीक्षा की
आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं मुख्य आयोजनकर्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित कलाकार विक्रम हाजरा भारतीय भक्ति संगीत में सबसे प्रमुख नामों में से एक हैं। उन्हें लोक संगीत, पारंपरिक मंत्रों और प्राचीन दर्शन को इलेक्ट्रिक गिटार के साथ संगीत में ढ़ालने वाले पहले व्यक्ति होने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने सभी छः महादेशों में अपने मधुर कंठ से श्रोताओं पर एक अमिट छाप छोडी है।
रांची में विक्रम जी का भजन संध्या कुछ वर्षों पहले रांची क्लब में आयोजित हुआ था।इस बार भी झारखण्ड के श्रोताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है। कार्यक्रम के प्रवेश पात्र के लिए 9570395090 पर संपर्क किया जा सकता है।

